व्हाइट हाउस की कीमत कितनी है?

Credit: Google

डोनाल्ड ट्रंप अब व्हाइट हाउस में रहेंगे।

यह 1800 से अमेरिका में राष्ट्रपति का निवास स्थान रहा है।

व्हाइट हाउस में 132 कमरे, 35 बाथरूम, एक मूवी व्यूइंग रूम और एक बॉलिंग रूम है।

यहां 18 एकड़ का एक बड़ा मैदान, स्विमिंग पूल, टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट भी है।

व्हाइट हाउस के पास ब्लेयर हाउस नाम का एक गेस्ट हाउस है, जहां राष्ट्रपति के मेहमान ठहरते हैं।

यह व्हाइट हाउस से भी बड़ा है, इसमें 119 कमरे हैं।

जब कोई विदेशी मेहमान ब्लेयर हाउस आता है, तो वहां उस देश का झंडा फहराया जाता है।

इसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 3300 करोड़ रुपये यानि 400 मिलियन डॉलर है।