दुनिया में पुतिन के दुश्मन कौन-कौन?

पुतिन से दुश्मनी के बाद मार दिए गए रूस के चर्चित और ताकतवर लोगों की सूची बहुत लंबी है

16 फरवरी 2024 को रूस की जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत हो गई थी, वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के धुर विरोधी माने जाते थे

रूस में 23 अगस्त 2023 को एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस विमान में येवगेनी प्रिगोझिन भी सवार थे

बताया जाता है प्रिगोझिन ने अपनी मौत से दो महीने पहले ही पुतिन के खिलाफ बगावत की थी

सितम्बर 2023 में लुकोइल तेल कंपनी के अध्यक्ष रवील मगानोव को रहस्यमय तरीके से अपनी जान गंवानी पड़ी थी, मगानोव ने यूक्रेन पर हमले के लिए पुतिन की आलोचना की थी

इसके अलावा पुतिन के एक और विरोधी बोरिस नेमत्सोव की साल 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

बोरिस नेमत्सोव की तरह रूस के एक बड़े बिजनेसमैन बोरिस बेरेजोव्स्की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था,इन्हें पुतिन से अनबन के कारण देश छोड़ना पड़ा था

अलेक्जेंडर लिट्विनेंको नाम के पूर्व रूसी जासूस की लंदन में मौत हो गई थी, ब्रिटिश पुलिस की जांच में रूसी एजेंटों का हाथ होने की बात सामने आई थी

अन्ना पोलितकोवस्काया नाम की रूसी पत्रकार की साल 2006 में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने हत्या कर दी गई थी,उन्हें पुतिन का धुर-विरोधी माना जाता था