धरती पर ये कौन लोग आ गए,पहले नहीं देखा

दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू से हाल ही में ऐसी चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं कि दुनियाभर का ध्यान उस तरफ चला गया

हुआ यह कि पहली बार अमेजन जंगलों के इर्द गिर्द रहने वाली माशको पीरो या माशो पीरो जनजाति बाहर दिखाई दी हैं

माशको पीरो जनजाति को दुनिया में चल रही चीजों से कोई लेना देना नहीं है, यह लोग दुनिया के कटे हुए हैं और न ही उन्हें इससे कोई फर्क पड़ता है

सामने आई तस्वीरों में ये लोग जंगल से बाहर निकलकर नदी किनारे आराम करते दिखाई दे रहे हैं

ये तस्वीरें सर्वाइवल इंटरनेशनल नामक संस्था ने जारी की हैं. लोग इन तस्वीरों को देख रहे हैं लेकिन सच बात तो ये है कि इस जनजाति की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं

FENAMAD नाम का एक स्थानीय आदिवासी अधिकार समूह का कहना है कि जंगल में लकड़ी काटने का काम बढ़ने से माशको पीरो को उनके रहने की जगह छोड़कर भागना पड़ रहा है

शायद भोजन और सुरक्षित जगह की तलाश में ये लोग गांवों के आस-पास आ रहे हैं