कौन हैं सना मकबूल ? लेडी बॉस बनकर जीती 'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी

P.C- Google

बिग बॉस ओटीटी 3' के तीसरे सीजन की शानदार विनर सना मकबूल ने शो जीतकर ये बता दिया कि हिम्मते मर्दा तो मददे खुदा।

 सना मकबूल को कुद पर पूरा भरोसा था इसलिए उन्होंने फेमस रैपर नेजी और रणवीर शौरी को टक्कर देकर ट्रॉफी के साथ 25 लाख का ईनाम अपने नाम किया।

 सना की जीत के बाद लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर सना मकबूल कौन हैं? आप भी ये जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं...

सना ने पूरे सीजन में शानदार गेम खेलकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया वह एक मात्र ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें हर वीकेंड पर अनिल कपूर से किसी न किसी बारे में सुनने को मिलता था।

नकी इसी अदा के कारण बिग बॉस में कई लोगों उन्हें सेल्फिश और मास्टरमाइंड जैस शब्द भी उनके लिए यूज किए गए।

खुद को डिवा कहने वालीं 31 साल की मकबूल टीवी ही नहीं साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

 मुंबई में जन्मीं सना ने मुंबई के आर. डी. नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में वह नजर आईं इसके बाद उन्होंने 'अर्जुन', 'विष', 'आदत से मजबूर', 'कितनी मोहब्बत 2' में भी काम किया है।

 रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में भी उन्होंने कंटेस्टेंट्स को टक्कर दी थी।