किसने ठुकराया Elon Musk का 9000 करोड़ का ऑफर!
CREDIT-PINTEREST
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने विकिपीडिया को गजब का ऑफर दिया।
मस्क ने विकिपीडिया से नाम बदल कर डिकिपीडिया करने को कहा।
एलन मस्क ने कहा अगर विकिपीडिया ऐसा करता है तो उसे 1 बिलियन
डॉलर (लगभग 8539 करोड़ रुपये) देंगे।
मस्क ने यह ऑफर एक साल के लिए विकिपीडिया को दिया है वह चाहे तो इसे स्वीकार करके करीब 9 हजार करोड
़ रुपये कमा सकता है।
एक शख्स ने इस ऑफर की पुष्टि X हैंडल पर पोस्ट कर की। जिसके बाद उस ट्वीट पर मस्क ने रिप्लाई दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, एक्स यूजर डोज डिजाइनर ने पोस्ट लिखी।
उसने पोस्ट में लिखा कि एलन मस्क ने नाम बदलने के लिए विकि
पीडिया को एक बिलियन डॉलर ऑफर दिया है।
इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि उनका ‘ ये ऑफर अभी भी वैलिड है।