P.C- Google
लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे।
सालों साल लगातार हिजबुल्लाह ने इतनी ताकत बढ़ाई है कि अब वो इजराइल पर भी हमला करने में चूकता नहीं है।
एक के बाद रॉकेट दागकर उसने अपनी ताकत दिखाई है।
अक्टूबर से गाजा संघर्ष के दौरान हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे गए रॉकेटों में 300-500 किलोग्राम विस्फोटक भार वाली मिसाइलें शामिल हैं।
2006 के युद्ध के बाद से हिजबुल्लाह ने 300 किलोमीटर की रेंज वाली रूस निर्मित एंटी-शिप मिसाइल हासिल की।
हिजबुल्लाह के पास सबसे बड़ी ताकत मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन हैं, जिनका इस्तेमाल करके उसने इजराइल पर हमले किए।