शबरी को क्यों मिला ऋषियों से श्राप?

P.C: Google

शबरी से जुड़ी कथा के बारे में तो आपने रामायण में सुना ही होगा।

रामायण में शबरी ने श्रीराम को अपने हाथों से जूठे बेर खिलाए थे।

शबरी घर छोड़कर जंगल में ऋषि मुनियों की सेवा करती थीं।

सुबह उठते ही शबरी ऋषि मुनियों की सेवा में लग जाती थी। वह ऋषि मुनियों के सारे काम करती थी।

एक दिन ऋषियों को पता चला की शबरी भील जाति की है। और ये जाति ऋिषियों की सेवा नहीं कर सकते।

ऐसे में एक ऋषि ने शबरी को श्राप दे दिया। श्रीराम ने जब उनके हाथों से बेर खाएं तो उन्हें मुक्ति मिल गई।