ओलंपिक में मेडल को दांतो से क्यों काटते है खिलाड़ी, जानिए वजह

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरूआत हो चुकी जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने लगे है

अभी भारत ने ओलंपिक 2024 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है

इस स्टोरी आज हम आपको बताने जा रहे है कि हर कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक मेडल जीतता है तो वो मेडल को दांतो से क्यों काटता है.

कोई भी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो चाहे वो ओलंपिक हो या कामनवेल्थ या फिर एशियन गेम आपने जीतने वाले खिलाड़ियो को जरूर देखा होगा कि वो पोडियम पर चढ़ कर मेडल को दांतो से काटकर पोज देते है

पहली मान्यता- मेडल को दांत से काटने की परंपरा काफी पुरानी है, ऐसा कहा जाता है पुराने जमाने में लोग सोने को दांतो काट कर पता लगाते थे की सोना नकली है की असली

दूसरी मान्यता-  इसके अलावा ये एख दूसरी मान्यता है ये है कि खिलाड़ी जब मेडल को दांत से काटता है तो ये उसके कड़ी मेहनत और सफलता को दिखाता है