उड़ते हुए प्लेन की परछाई क्यों नहीं बनती? कारण जान चौंक जाएंगे

आपने एक बात नोटिस की होगी कि जमीन पर हर चीज की परछाई पड़ती है

लेकिन कभी भी हवाई जहाज की परछाई जमीन पर दिखाई नहीं देती

लेकिन कभी भी हवाई जहाज की परछाई जमीन पर दिखाई नहीं देती

दरअसल, परछाई का आकार प्रकाश स्त्रोत से दूरी और एंगल पर निर्भर करता है।

जब हवाई जहाज काफी ऊंचाई पर होता है, तब जमीन पर इसकी परछाई दिखाई नहीं देती है

'प्रकाश का विवर्तन' के कारण ही प्लेन के ऊंचाई पर होने पर उसकी परछाई नहीं बनती

जहाज के नुकीले हिस्सों पर किरणें पड़ने से वे अपना मार्ग बदल देती हैं

धरती तक आते-आते प्रकाश की किरणें आपस में मिल जाती है, इसीलिए हमें परछाई नहीं दिखती

लेकिन, टेक ऑफ और लैंडिंग के टाइम इनकी परछाई जमीन पर पड़ती है