Credit: Pinterest
दुबई में रहने वाली एक करोड़पति हाउसवाइफ इस बात से परेशान थी कि उसका पति उसे लग्जरी लाइफ देता है।
लिंडा एड्रे नाम की इस महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया है कि वह मुफ्त में बच्चा नहीं पैदा करने वाली है।
पति को इसके लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करने होंगे और उसे 9 महीने तक पैंपर करके रखना होगा।
लिंडा ने अपने पति रिकी से 9 महीने तक प्रेग्नेंट रहने के लिए 9 कैरट डायमंड की रिंग मांगी जिसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ है।
इतना ही नहीं लिंडा ने अपने पति से बच्चे के वजन के बराबर सोने की ज्वैलरी भी डिमांड की थी।
उसे पति से हर महीने 58 लाख रुपये इसलिए मिलते हैं क्योंकि वो उसके बच्चे की मां है।
लिंडा शादी से पहले अमेरिकन थी लेकिन अब शादी करके दुबई में पति के साथ बस गई है।