सिर्फ 416 रुपये जमाकर बन जाएंगे आप करोड़पति, जानिए कैसे

P.C- Pinterst 

आप हर रोज महज छोटी-छोटी सी बचत करते हुए अपने भविष्य के लिए मोटा फंड जमा कर सकते हैं।

इस मामले में सरकार की पीपीएफ स्कीम खासी लोकप्रिय है ये आपके करोड़पति बनने का सपना भी पूरा कर सकती है।

इसमें पैसे सुरक्षित रहने की गारंटी खुद सरकार की होती है।

महज रोज 416 रुपये की बचत करते हुए आप अपना करोड़पति बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं।

तो बता दें इसका कैलकुलेशन बेहद सिंपल है तो फिर हर महीने 12,500 रुपये इकट्ठा हो जाएंगे और सालाना आपके पास 1.5 लाख रुपये होंगे।

जी हां, 7.1 फीसदी की ब्याज के आधार पर अगर कैलकुलेट करें तो 25 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपके पास 1,03,08,015 रुपये होंगे।

इस स्कीम को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासी लोकप्रियता मिली है इसके साथ ही इसमें निवेश के अन्य कई फायदे और भी हैं।