सावधान! कहीं आप तो नहीं ले रहे ये दवाइयां
Credit: Google
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मानकों का पालन करने वाली 49 दवाओं की पहचान की है।
जांच में पाया गया कि नकली कंपनियां दवाएं बना रही हैं।
सीडीएससीओ प्रमुख ने कहा कि जांच में केवल 1 प्रतिशत दवाएं ही खराब गुणवत्ता वाली पाई गईं।
इस रिपोर्ट में 49 ऐसी दवाओं की पहचान की गई है जो मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं।
सीडीएससीओ ने इस महीने कुल 3000 दवाओं की जांच की थी, जिनमें से 49 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल हो गईं।
इसके अलावा सीडीएससीओ ने चार ऐसी दवाओं की भी पहचान की है जो नकली कंपनियों द्वारा बनाई जा रही हैं।
हिंदुस्तान एंटी-बायोटिक्स की मेट्रोनिडाजोल टैबलेट, डोमपेरिडोन टैबलेट और पुष्कर फार्मा के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन भी परीक्षण में फेल हो गए हैं।
इनके अलावा अन्य दवाओं में गॉज रोल, नॉन-स्टेराइल रोलर बैंडेज और डाइक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट भी शामिल हैं।