CREDIT- GOOGLE

एयरपोर्ट पर इतने मिनट HUG करने पर देना होगा जुर्माना !

एयरपोर्ट पर बहुत देर तक अपनों को गले लगाना आपको मुश्किल में डाल सकता है

ज्यादा समय होते ही वहां मौजूद कर्मी आपके पास तुरंत पहुंच जाएंगे।

ये नियम न्यूजीलैंड के डुनेडिन शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लागू किया गया है।

इस नियम के तहत आप केवल तीन मिनट तक अपने प्रियजनों को गले लगा सकते है।

तीन मिनट से ज्यादा गले लगाने पर आपको भारी जुर्माना भरना होगा।

 इसके पीछे का तर्क ड्रॉप-ऑफ जोन में ज्यादा भीड़ न हो और लोगों की सुरक्षा बताया गया।

वैसे एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना यह भी है कि 20 सेकंड का Hug ऑक्सीटोसिन रिलीज करने के लिए पर्याप्त होता है।