हवाई जहाज के टायर क्यों नहीं फटते, जानकर चौंक जाएंगे
आपने देखा होगा कि सड़क पर चलने वाली छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों के टायर आए दिन पंचर होते रहते हैं
गर्मी के मौसम में गाड़ियों के टायर पंचर होने की शिकायतें सबसे ज्यादा बढ़ जाती हैं
क्या कभी आपने सुना है कि प्लेन के टायर पंचर हो गए हैं
क्या आपने कभी सोचा है कि प्लेन के टायर पंचर क्यों नहीं होते हैं
हम सभी जानते हैं कि प्लेन का वजन कितना ज्यादा होता है और टेक ऑफ करते समय इसकी स्पीड कितनी ज्यादा होती है
दरअसल, प्लेन के टायर बहुत ही खास तरीके से बनाए जाते हैं और इसमें भरी जाने वाली गैस भी बेहद खास होती है
आपको बता दें कि प्लेन के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है
नाइट्रोजन गैस का संयोजन लैंडिंग के टाइम कठोर परिस्थितियों में असरदार होता है
प्लेन के टायर बनाने में सिंथेटिक रबर कंपाउंड्स का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल में लाया जाता है, जो एल्युमीनियम स्टील, नायलॉन के साथ जुड़े होते हैं। ये टायरों को मजबूती देते हैं और काफी प्रेशर के बाद भी टायर फटते या पंचर नहीं होते