औरत का सही मतलब जानेंगे तो शर्म आएगी!

सदियों से किसी भी महिला को औरत कहकर संबोधित किया जाता है, जो भारत में बहुत आम बात है।

लेकिन बहुत कम लोग हैं जो औरत का सही मतलब जानते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि औरत का मतलब सिर्फ औरत होता है, तो आप गलत हैं।

दरअसल औरत शब्द फारसी और अरबी से आया है, जिसका मतलब होता है महिला के गुप्तांग।

अगर आप इसका मतलब सोचकर हैरान हैं, तो हम आपको बता दें कि औरत का असली मतलब यही है।

यही वजह है कि समय-समय पर इस शब्द का विरोध होता रहा है।

इस शब्द को लेकर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है।