यहां मिलेगा सेकेंड्स में PF का पैसा!

CREDIT-GOOGLE

केंद्र सरकार EPFO में बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे कर्मचारी एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे।

अब कर्मचारी अपने EPFO खाते को बैंक खाते की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और ATM कार्ड से पैसे निकाल सकेंगे।

सरकार EPFO खाते को बैंक खाते से लिंक कर एक नया सिस्टम डेवलप कर रही है।

यह बदलाव प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आएगा, जो अक्सर EPFO राशि निकालने में परेशान होते थे।

इस नए नियम से रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को अपनी पीएफ राशि आसानी से निकालने में मदद मिलेगी।

रिटायरमेंट के बाद लोग अपनी जरूरत के मुताबिक EPFO राशि एटीएम से निकाल सकेंगे, जिससे जीवन आसान होगा।

सरकार कर्मचारियों के 12% योगदान को हटाने का भी विचार कर रही है, जिससे वे अपनी बचत को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकेंगे।