CREDIT-GOOGLE
KISS करने पर यूट्यूबर को 10 साल की सजा?
यूट्यूबर जॉनी सोमाली को साउथ कोरिया में कानूनी मामले में फंस कई है।
यूट्यूबर जॉनी सोमाली को साउथ कोरिया में कानूनी मामले में फंस कई है।
सोमाली पर सियोल में ‘पीस स्टैच्यू’ के सामने अपमानजनक बर्ताव करने का आरोप है।
ये मूर्ति ‘कम्फर्ट वुमेन’ को समर्पित है, जो WWII में शोषित महिलाओं का प्रतीक मानी जाती है।
सोमाली ने पीस स्टैच्यू के सामने किस और अभद्र डांस किया, जिससे कोरियाई जनता उनसे नाराज हो गई।
सोमाली को साउथ कोरियाई सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है।
अगर अदालत ने उन्हें दोषी पाया तो सोमाली को 10 साल तक
की सजा हो सकती है।
सोमाली पहले भी कई बार अपनी हरकतों के चलते विवादों में रह चुका है, उसका
यूट्यूब पहले कई बार बैन हो चुका है।
सोमाली ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगी, लेकिन वो अब कानूनी परेशानी में फंस चुके है।