जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा को समंदर में दिया धक्का!
CREDIT-PINTEREST
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को शादी की, जो इंटर रिलिजन थी।
शादी के बाद कपल को ट्रोल किया गया, खासकर सोनाक्षी के भाई के शामिल न होने पर
।
सोनाक्षी और जहीर अब ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसका एक वीडियो व
ायरल हो रहा है।
वीडियो में जहीर, सोनाक्षी को मस्ती में समंदर में धक्का देते हुए दिख रहे हैं।
सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जहीर शांति से वीडियो नहीं लेने देता
।
वीडियो में सोनाक्षी गिर जाती हैं, और लहरों के कारण कुछ देर तक उठ नहीं पातीं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए और कपल की मस्ती को सरा
हा।
सात साल के रिश्ते के बाद सोनाक्षी और जहीर ने शादी की और शानदार रिसेप्शन दिया।