होम / Major Accident in Ghazipur : शादी में जा रही बस हाईटेंशन तारों की चपेट में आई, 11 की मौत

Major Accident in Ghazipur : शादी में जा रही बस हाईटेंशन तारों की चपेट में आई, 11 की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 11, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Major accident in Ghazipur, लखनऊ : यूपी के गाजीपुर में आज एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसने शादी की सारी खुशियां मातम में बदल दीं। इस हादसे में अभी तक 10 लोगों के जिंदा जलने की सूचना सामने आई है। वहीं कई लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही हादसा हुआ तो लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

यहां एक प्राइवेट बस में आग लग गई। हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस आग में करीब 10 लोगों की मौत हो गई, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। बस मऊ से एक शादी समारोह में जा रही थी। मरदह थाने से 400 मीटर दूर एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। गुस्साए लोग मौके पर पथराव कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर है जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गये हैं। एसपी ने बताया कि गाड़ी जिले के बाहर की है।

हादसे के दौरान बस में 50 से 55 लोग सवार थे

मालूम हुआ है कि जिस समय बस में आग लगी उस दौरान बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में हताहत हुए लोग मऊ जिले के रहने वाले हैं। उक्त सभी मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव खिरिया से शादी समारोह में शामिल होने गाजीपुर आ रहे थे, तभी मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार इनकी बस पर गिर गया और एक बड़ा हादसा हो गया।

योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया

वहीं जैसे ही सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली तो उन्होंने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi on Electoral Bonds : इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है चुनावी बॉण्ड : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Dwarka Expressway Inauguration LIVE : प्रधानमंत्री ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

यह भी पढ़ें : Dwarka Expressway Inauguration LIVE : द्वारका एक्सप्रेसवे से बदलेगा लोगों का जीवन : प्रधानमंत्री

Tags: