होम / Chief Minister Nayab Saini : पीजीआइएमएस रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री और रेवाड़ी फैक्ट्री हादसे में घायल हुए कर्मचारियों से मिले

Chief Minister Nayab Saini : पीजीआइएमएस रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री और रेवाड़ी फैक्ट्री हादसे में घायल हुए कर्मचारियों से मिले

• LAST UPDATED : March 20, 2024
India News (इंडिया न्यूज),Chief Minister Nayab Saini,रोहतक : आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा की एक फ़ैक्ट्री में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए कर्मचारियों से पीजीआई रोहतक में मुलाक़ात की और उनका हालचाल जाना। साथ मे पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने पीजीआई में अधिकारियों व डॉक्टर से बातचीत करते हुए कहा कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न हो,ऐसा दिशा निर्देश दिए। सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी जल्द स्वस्थ हों ऐसी कामना करते हैं।
Chief Minister Nayab Saini

घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें

मुख्यमंत्री ने पीजीआईएमएस के अधिकारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई कोताही ना बरतें। सरकार घायलों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. मुख्यमंत्रीने कहा कि सभी जल्द स्वस्थ हों ऐसी कामना करते हैं।

2 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज

गौरतलब है कि रेवाड़ी की एक फैक्ट्री में 16 मार्च को बॉयलर फटने से करीब 39 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये थे। इनमें 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत गई थी। 18 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है। वहीं कई लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में मरने वाले सभी कर्मचारी यूपी के रहने वाले हैं। इस मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कर ली है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना की जांच के दिए हैं आदेश

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. एक घायल कर्मचारी के मुताबिक जिस समय बॉयलर फटा, उस समय कंपनी का इमरजेंसी गेट बंद था. मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को शिवाजी कॉलोनी में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के बड़े भाई सुंदर दास ग्रोवर के निधन पर शोक जताया. दोनों नेताओं ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox