होम / Mukhtar Ansari Funeral : मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक

Mukhtar Ansari Funeral : मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर सुपुर्द-ए-खाक

• LAST UPDATED : March 30, 2024
  • हजारों की संख्या में समर्थक कब्रिस्तान पहुंचे

India News (इंडिया न्यूज), Mukhtar Ansari Funeral, गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को आज गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर हजारों समर्थक जुटे रहे। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पुलिस ने कई समर्थकों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोक दिया। बता दें कि अंसारी के समर्थक चाहते थे कि वे आखिरी बार मुख्तार की कब्र पर मिट्टी डालें।

ब्रिस्तान के अंदर जाने की कोशिश न करें : उमर अंसारी

वहीं भीड़ को लेकर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने भी आए लोगों से अपील की कि वे कब्रिस्तान के अंदर जाने की कोशिश न करें। पुलिस लगातार भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही। पुलिस प्रशासन के साफ निर्देश थे कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान में नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और पुलिस ने पूरी सड़क को ब्लॉक कर दिया है। फिर भी समर्थक मुख्तार की कब्र पर आखिरी बार मिट्टी डालने की कोशिश कर रहे हैं।

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

वहीं सुरक्षा के लिए यूपी के कोने-कोने से पुलिस को गाजीपुर बुलाया गया। बता दें कि 25 पुलिस उपाधीक्षक, 15 अतिरिक्त एसपी, 150 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 10 आईपीएस और 25 एसडीएम सहित सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी वर्तमान में गाज़ीपुर में हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिए मोहम्मदाबाद में इस समय गाजीपुर के डीएम, डीआइजी, आइजी, एडीजी जोन, सीडीओ गाजीपुर, पीएसी, आरएएफ की 10 बटालियन, यूपी पुलिस के 5000 जवान और पांच हजार होम गार्ड के जवान तैनात हैं। मुख्तार अंसारी के आवास से लेकर कब्रिस्तान तक 900 मीटर की दूरी पर पुलिस ही पुलिस तैनात है।

यह भी पढ़ें : Bharat Ratna Award : देश की 4 शख्सियतों को दिया गया भारत रत्न

यह भी पढ़ें : Priyanka Gandhi Targets Government : प्रियंका गांधी ने ‘बढ़ते कर्ज’ को लेकर सरकार पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : Nitin Gadkari on New Toll System : हाईवे से खत्म हो जाएंगे टोल प्लाजा, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान