होम / Wheat Procurement : गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू

Wheat Procurement : गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू

• LAST UPDATED : March 30, 2024
  • किसान मंडियों में फसल सुखाकर लाएं

India News (इंडिया न्यूज), Wheat Procurement, चंडीगढ़ : किसानों का पीला सोना कहे जाने वाली फसल गेहूं पककर तैयार हो गई है। अब किसान खेतों में अपने सरसों की फसल को समेटने जुट चुके हैं। उधर, मंडी में खरीद को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। मंडी अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि खरीद से पूर्व फसल पंजीकरण और मंडी में फसल को सुखाकर लाएं, ताकि किसानों को मंडी में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करने पड़े।

गेहूं का समर्थन मूल्य 2,275 रुपए

वहीं आपको जानकारी दे दें कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2,275 रुपए है। किसानों के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई, वहीं उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान फसल को मंडी में बेचने से पहले अपनी गेहूं को सुखाकर लाएं, उसमें 12 % से ज्यादा नमी न हो। वहीं उन्होंने कहा कि उसी किसान की गेहूं खरीद जाएगी, जिसका ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ के तहत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।

यह भी पढ़ें : Faridabad Minor Boy Committed Suicide : मां ने डांटा तो बेटा 15वीं मंजिल से कूदा, मौत

यह भी पढ़ें : Anil Vij Statement : मैंने कभी नहीं कहा मुझे सीएम बनाओ : अनिल विज 

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, मौसम में घुली ठंडक