होम / Haryana Rojgar Kaushal Nigam : अब हरियाणा सरकार खुद युवाओं को विदेश भेजेगी, डंकी रूट से नही जाना पड़ेगा विदेश 

Haryana Rojgar Kaushal Nigam : अब हरियाणा सरकार खुद युवाओं को विदेश भेजेगी, डंकी रूट से नही जाना पड़ेगा विदेश 

• LAST UPDATED : March 31, 2024
India News (इंडिया न्यूज), Haryana Rojgar Kaushal Nigam, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार खुद युवाओं को विदेश भेजेगी। मतलब अब आपको डंकी रूट से विदेश नही जाना पड़ेगा। बस हरियाणा रोजगार कौशल निगम की वेबसाइट पर जाना है, वहां जापान, यूके, फिनलैंड के अलावा काफी सारे देशों की वेकेंसी मिल जाएंगी। इन पर अप्लाई कीजिए और हर महीने डेढ़ लाख रुपए तक कमाएं।
‘हरियाणा की बात हरियाणा के साथ’ इंस्टा पोस्ट पर दी गई जानकारी मुताबिक अगर आपको प्राइवेट एजेंट के माध्यम से भी जाना है तो ये दो चीज़ें जरूर चेक करें, पहला उसके पास सरकारी लाइसेंस होना चाहिए। दूसरा गॉर्वेनमेंट वेबसाइट पर उस ट्रैवल एजेंट का नाम मेंशन होना चाहिए और अगर कोई ट्रैवल एजेंट आपके साथ फ्रॉड करेगा या डंकी लगवाएगा तो उस पर पांच लाख का फाइन और 10 साल की सजा हो सकती है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT