होम / A Family Consumed Poisonous Substance : भिवानी में एक परिवार ने एडीसी कार्यालय के बाहर खाया जहरीला पदार्थ, हालात गंभीर 

A Family Consumed Poisonous Substance : भिवानी में एक परिवार ने एडीसी कार्यालय के बाहर खाया जहरीला पदार्थ, हालात गंभीर 

• LAST UPDATED : April 5, 2024
India News (इंडिया न्यूज),A Family Consumed Poisonous Substance, भिवानी : ज़मीनी विवाद के चलते हरियाणा के भिवानी जिले में एक परिवार ने एडीसी कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। सूत्रों के मुताबिक जहर खाने वालों में दंपति सहित दो नाबालिग बच्चे भी शामिल है। वहीं फिलहाल चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए सभी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जहां अभी उपचाराधीन हैं।
जानकारी अनुसार ज़मीनी विवाद के चलते भिवानी जिला के मिताथल गांव के निवासी धर्मवीर ने अपनी पत्नी, बेटा और बेटी ने एडीसी कार्यालय के बाहर ज़हर निगल लिया। बताया जा रहा है कि परिवार पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर नाराज था। पंचायत और पुलिस भी इस मामले को सुलझा नहीं पा रहे थे, जिसके चलते परिवार ने ये कदम उठाया। फिलहाल इस मामले में जांच की जाएगी।