होम /
Panipat: एलईडी लाइट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
Panipat: एलईडी लाइट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
पानीपत
पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में एलईडी लाइट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर रूप से आग लग गई। आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि फैक्ट्री के पीछे की तरफ दीवार और छत के लेंटर के भी परखच्चे उड़ गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन संभावना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
आगजनी की यह घटना बीती देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब बजे के करीब हुई। आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फैक्ट्री मालिक गौरी शंकर सहगल ने बताया कि देर रात चौकीदार फोन कर उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग से लगभग 7 से 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
वही फायर अधिकारी यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि रात लगभग 2 बजे उन्हें फायर की सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए उन्होंने बताया कि हुड्डा और समालखा सहित अन्य शब्द स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गई है। आगजनी की घटना से काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है।
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें