होम / Horrific Road Accident in Uttarakhand : 200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से 7 नेपालियों सहित 8 लोगों की मौत

Horrific Road Accident in Uttarakhand : 200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से 7 नेपालियों सहित 8 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : April 9, 2024
  • 7 की मौके पर ही मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

India News (इंडिया न्यूज), Horrific Road Accident in Uttarakhand, देहरादून : उत्तराखंड के जिला नैनीताल में बेतालघाट विकासखंड स्थित ऊंचाकोट क्षेत्र में सोमवार देर रात वाहन खाई में गिर गया जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे ने कई लोगों की जिंदगियां लील लीं।

बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल में एक बोलेरो अचानक 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस कारण 8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। दुर्घटना देर रात बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव में हुई। बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि नेपाल मूल के 10 लोगों को लेकर जा रही बोलेरो कार नियंत्रण खो बैठी जिस कारण सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में मारे गए सभी लोग नेपाल निवासी

पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया। अंधेरा होने के कारण बचाव के काम में काफी दिक्कत आई। हलाांकि बचावकर्मियों ने जैसे-तैसे सभी शवों के अलावा घायलों को भी बाहर निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो राजेन्द्र कुमार की थी और वही गाड़ी चला रहा था। हादसे में मारे गए सभी लोग नेपाल के रहने वाले थे और वह जल जीवन मिशन के तहत ऊंचाकोट को आए थे। सभी लोग काम खत्म होने के बाद घर वापस जा रहे थे।

ये लोग हुए हादसे का शिकार

जैसे ही वाहन गहरी खाई में गिरा तो तेज धड़ाम की आवाज आई और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई और इसके बाद वे लोग खुद ही बचाव में जुट गए। मृतकों की पहचान विश राम चौधरी (50), अनंत राम चौधरी (40), धीरज (45), विनोद चौधरी (38), तिलक चौधरी (45), उदय राम चौधरी (55) और गोपाल (60) के रूप में हुई है। शांति चौधरी और छोटू चौधरी घायल हैं।

यह भी पढ़ें : High Court Orders to Governments : हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ की जेलों में बंद विदेशी कैदी भी परिजनों से बात कर सकें, सरकारें सुविधा दे

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : पड़ोसी राज्यों के कर्मचारी मतदाताओं के लिए सवैतनिक छुट्टी की घोषणा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT