होम / Mahendragarh School Bus Accident : स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी आहत हूं : मुख्यमंत्री नायब सैनी

Mahendragarh School Bus Accident : स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी आहत हूं : मुख्यमंत्री नायब सैनी

BY: • LAST UPDATED : April 11, 2024
  • महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित कई नेताओं ने जताया दुख

India News (इंडिया न्यूज), Mahendragarh School Bus Accident : हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में आज हुए स्कूल बस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दुख जताया है क्योंकि इस हादसे में कई बच्चों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मालूम रहे कि आज सुबह महेंद्रगढ़ के कनीना के उन्हानी गांव के पास एक स्कूल बस पलट गई, जिस कारण एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में 8 बच्चों की जान जा चुकी है वहीं 17 गंभीर रूप से जख्मी बताए हैं। ईद की छुट्‌टी होने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधक ने नियमों की अवहेलना कर स्कूल खोला था।

Mahendragarh School Bus Accident : अमित शाह ने भी जताया शोक

वहीं भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह ने भी गहरा दुख जताया और कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

शोकाकुल अभिभावकों और प्रियजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं : कार्तिकेय शर्मा

वहीं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी गहरा शोक जताया और कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस पलटने से कुछ बच्चों के मौत की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। इस विकट दुःख की घड़ी में, शोकाकुल अभिभावकों और प्रियजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दे।

शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना : मनोहर लाल

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दु:ख जताते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने की सूचना है। मैं सभी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

अनिल विज : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 बच्चों की मौत का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं एवं घायल बच्चों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं ।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी दु:ख जताया

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी दु:ख जताया है। उन्होंने लिखा कि महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुख भरा समाचार मिला है जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मृतक बच्चों की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और घायलों को जल्द स्वस्थ करे। भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दे।

घटना के लिए स्कूल के साथ जिला प्रशासन भी दोषी : अभय चौटाला

वहीं इनेलो विधायक एवं इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने भी गहरा दुख जताया औरा लिखा कि महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलटने से आधा दर्जन बच्चों की मृत्यु हो गई। इस घटना के लिए स्कूल के साथ ही जिला प्रशासन भी दोषी है। आज अवकाश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया? काश निजी स्कूलों की मनमानी पर जिला शिक्षा अधिकारी का समय पर चाबुक चलता, तो शायद आज यह घटना ना होती।

बच्चों की मौत की खबर काफी पीड़ादायक : हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी दु:ख जताया कि नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है। इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों।

महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के मामले में परिवहन मंत्री का एक्शन

हादसे पर संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पूरे प्रदेश के स्कूलों की बसों की फिटनेस चेक करने के ऑर्डर दिए और जिला शिक्षा अधिकारियों को फिटनेस चैक करने के लिए सर्कुलर जारी होगा। स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के भी आदेश दिए गए।

शिक्षामंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई। शिक्षामत्री ने भी घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर बस चल रहा था, इसी कारण हादसा हुआ।
वहीं कहा कि स्कूल मलिक और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज होगी, आखिर उन्होंने छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खोला। निजी स्कूल व्यापार करना बंद करें।

यह भी पढ़ें : Haryana School bus Accident : हरियाणा में भयानक हादसा, स्कूल बस पलटने से कई बच्चों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT