होम / Outsource Workers Protest : पिछले दो महीनों से नहीं मिली कर्मचारियों को वेतन, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र…

Outsource Workers Protest : पिछले दो महीनों से नहीं मिली कर्मचारियों को वेतन, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र…

• LAST UPDATED : July 17, 2021

घरौंडा/  महेंद्र सिंह

 घरौंडा के  सरकारी अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की, कर्मचारियों को न तो कंपनी  ने वेतन दी ना ही ज्वॉनिंग लैटर दिया है,  गुस्साए स्वास्थ्यकर्मीयों ने  अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के गृह और  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है।

कोरोना महामारी के दौरान प्रथम पंक्ति में काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है, सीएचसी में काम कर रहे करीब 40 कर्मचारियों को बीते दो माहीने से सैलरी नहीं मिल रही है, इग्गल हंटर ठेका कंपनी के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि,  ठेकेदार उन्हें लगातार परेशान करता आ रहा है।

कर्मचारी बिना ज्वॉइनिंग लेटर के ही काम कर रहे हैं और अब उन्हें सैलरी भी नही दी जा रही, कर्मचारियों ने मांग उठाई है कि, सरकार को ठेका प्रथा को बंद कर आउटसोर्स कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय हेल्थ मिशन में शामिल करना चाहिए, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेंगा, उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें ठेका कंपनी से जल्द से जल्द वेतन दिलाया जाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT