India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Sikh Gurdwara Management Committee : सरकार द्वारा डेबिट फ्रीज किए गए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के खातों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, महासचिव सुखविंदर सिंह मंडेबर, कनिष्ठ उप प्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, कार्यकारिणी समिति मैंबर एवं धर्म प्रचार विंग के चेयरमैन जत्थेदार बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, संयुक्त सचिव गुलाब सिंह मुनक एवं प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना इस बारे में लगातार सरकार से बातचीत कर रहे थे।
इस बात की पुष्टि करते हुए हरियाणा कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने बताया कि सरकार द्वारा संस्था के खाते डेबिट फ्रीज किया जाना सरासर गलत था, जिसके बारे में एचएसजीएमसी प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, महासचिव सुखविंदर सिंह मंडेबर, मीत प्रधान बीबी रविंदर कौर, बाबा बलजीत सिंह दादूवाल व सयुक्त सचिव गुलाब सिंह मुनक सहित स्वयं वे भी सरकार से संपर्क साधे हुए थे। सरकार को इस बारे में अवगत कराया गया था कि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि सिखों की किसी भी संस्था के खाते सरकार ने कभी फ्रीज किए हों।
साल 1925 में सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी बनी और कभी भी ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की फंड में कहीं गड़बड़ हैं, तो सरकार उसकी जांच करवाएं, संस्था द्वारा भी पूरा सहयोग किया जाएगा। मगर सरकार द्वारा डेबिट फ्रीज खाते किए जाने से कर्मचारियों की सैलरी रूक गई और गुरुद्वारा साहिबान में राशन सहित अन्य कई समस्याएं खड़ी हो रही थी। सरकार द्वारा संस्था व उसके कर्मचारियों की मांग माने जाने पर हरियाणा कमेटी प्रदेश की भाजपा सरकार की आभारी है।
यह भी पढ़ें : Congress Leader Kumari Selja : कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्ज माफी आयोग का गठन किया जाएगा : कुमारी सैलजा
यह भी पढ़ें Murder Accused Nephew Arrested : गोली मारकर चाचा की हत्या करने वाला आरोपी भतीजा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Haryana Congress Loksabha Candidates : हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा जल्द