होम / पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने क्या करी कांग्रेस किसानों पर टिप्पणी…जानिए

पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने क्या करी कांग्रेस किसानों पर टिप्पणी…जानिए

• LAST UPDATED : July 18, 2021

राजेंद्र दहिया /पृथला

हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत का कहना है कि कांग्रेस किसानों को लेकर जो राजनीति कर रही है वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगी। कांग्रेस ने अपने 70 सालों के कार्यकाल में किसान वह किसी अन्य वर्ग का कभी भला नहीं किया। कांग्रेस ने किसानों के हक को मारने का काम किया है। रावत आज गांव फतेहपुर बिल्लौच में भगवान परशुराम सभा में किए गए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

 फतेहपुर बिल्लौच गांव का जहां पर आज ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने हवन किया और इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का  रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भगवान परशुराम सभा द्वारा गांव में SSB हॉस्पिटल  के डॉक्टरों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसका ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के हक को मारने का काम किया है। वही जब से केंद्र में मोदी और हरियाणा में मनोहर की सरकार बनी है तब से ना केवल किसानों गरीब मजदूर और जवानों के लिए नई नई योजनाएं बनाकर अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी किसानों पर राजनीतिक करके अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सकती।