होम / Impact Of Farmers Movement : किसान आंदोलन के चलते आज भी कई ट्रेनें रहेंगी रद

Impact Of Farmers Movement : किसान आंदोलन के चलते आज भी कई ट्रेनें रहेंगी रद

• LAST UPDATED : April 20, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Impact Of Farmers Movement : 13 फरवरी, 2024 से किसानों का अंबाला शंभू बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर किसानों का आज शंभू बॉर्डर पर रेलवे ट्रैक जाम करने का शनिवार को चौथा दिन है। इसी कारण उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर आज और कल भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को 13 ट्रेनें रद रहेंगी।

जानिए ये ट्रेनें रहेंगी रद

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि  ट्रेन संख्या 04744, लुधियाना-चूरू,  ट्रेन संख्या 04743, हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी, ट्रेन संख्या 04746, लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04571, भिवानी-धूरी, ट्रेन संख्या 14654, अमृतसर-हिसार शनिवार को रद रहेंगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04745, चूरू-लुधियाना, ट्रेन संख्या 14653, हिसार-अमृतसर, ट्रेन संख्या 04572, धूरी-सिरसा, ट्रेन संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना और ट्रेन संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेल सेवा रविवार को रद रहेगी।

यह भी पढ़ें : Form-6 : अभिभावकों का आरोप, फॉर्म-6 नियमों का उल्लंघन कर रहे निजी स्कूल

यह भी पढ़ें : Haryana Weather News : हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात के साथ ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी परेशानी

यह भी पढ़ें : PM Modi on Vote : सभी देशवासी वोट के अधिकार का उपयोग जरूर करें : पीएम मोदी