होम / ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को डिप्टी सीएम चौटाला ने स्वीकारा…

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को डिप्टी सीएम चौटाला ने स्वीकारा…

• LAST UPDATED : July 18, 2021

सीरसा/अमर ज्ञानी

सीरसा के ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन से जुड़े प्रदेश भर के सैंकड़ों कर्मचारियों ने कल सरकार के खिलाफ मांगे नहीं मानने पर रोष व्याप्त किया है। देर शाम कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने सिरसा के उपायुक्त और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। कर्मचारियों  ने डिप्टी सीएम को अपनी मांगों के संबंधित मांग पत्र भी सौंपा। कर्मचारियों के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है और कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल को कल चंडीगढ़ में मीटिंग के लिए बुलाया है।

कर्मचारी नेता विजय ढूकड़ा ने कहा कि कम वेतन देकर ग्रामीण सफाई कर्मियों के ऊपर काम का भारी बोझ लाद रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार कर्मचारियों को पक्का करे , न्यूनतम वेतन 24000 करे , शहरी सफाई कर्मियों की तर्ज पर गांव में भी 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि गरमें सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर  सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है सरकार  मानने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की और से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ उनकी शाम को मुलाकात हुई है और चौटाला ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डायरेक्टर को कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए है।