India News (इंडिया न्यूज), JJP Supremo And former MP Dr. Ajay Singh Chautala : जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला के परिवार के एकजुट होने को लेकर दर्द सामने आया। अजय सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि हम पार्टी से निकाले गए, तब मैंने कहा था कि ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि बड़े चौटाला साहब को एकजुट करना ही पड़ेगा। अब भी वे अपने बयान पर कायम हैं। बड़े चौटाला साहब ही परिवार को लेकर पुर्नविचार करेंगे तो एक होने को तैयार हैं। अगर इनेलो के दौरान परिवार दो फाड़ नहीं बनता तो पांच साल राज करते और काफी मजबूत होते।
JJP Supremo And former MP Dr. Ajay Singh Chautala : अगर कोई घोटाले किये हैं तो वे अपनी जांच करें
दरअसल जजपा सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला बुधवार को दादरी में लोकसभा चुनावों को लेकर जन संपर्क अभियान के दौरान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व सभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। वहीं चुनाव फील्ड में उतरते हुए मेहनत करने का आह्वान किया। अजय सिंह ने इस दौरान मीडिया से खुलकर बातचीत की। अजय चौटाला ने सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल दुष्यंत की शिकायत पर कार्रवाई करने के बयान पर पलटवार किया। जेजपी सुप्रीमो ने कहा कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा की मनोहर सरकार के हिस्सा थे। अगर कोई घोटाले किये हैं तो वे अपनी जांच करें।”