होम / Faridabad Fraud Case : स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर करते थे ठगी, 16 आरोपी दबोचे

Faridabad Fraud Case : स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर करते थे ठगी, 16 आरोपी दबोचे

• LAST UPDATED : May 3, 2024
  •  फरीदाबाद में हुई अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का खुलासा

India News (इंडिया न्यूज़), Candidate Divyanshu Budhiraja Case : फरीदाबाद में हुई अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। इस ठगी के तार चीन तक जुड़े हुए सामने आए हैं। उक्त मामले में 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों की काफी संख्या में मोबाइल एटीएम कार्ड, पासबुक व चेकबुक सहित 14 लाख रुपए नगद बरामद कर लिया है।

लालच देकर बनाते थे ठगी का शिकार

ये आरोपी लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं। यह आरोपी चीन से अपना लिंक रखते हैं। आरोप लालच देकर लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें ठग लेते हैं।

बता दें कि बीते दिनों फरीदाबाद के सेक्टर-15 निवासी एक लड़की ने साइबर पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उसने स्टॉक मार्केट में करीब 7.59 करोड़ रुपए की ठगी होना बताया था, जिसके बाद फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने एक कमेटी गठित की। जिसने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के रहने वाले हैं, जिनका सीधा लिंक चीन से बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT