होम / Sirsa: 5 किसानों की रिहाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी

Sirsa: 5 किसानों की रिहाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी

BY: • LAST UPDATED : July 20, 2021

सिरसा

सिरसा किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों का धरना चौथे दिन जारी। धरना स्थल पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा लगतार आमरण अनशन कर रहे है। पांँच किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों का धरना आज चौथे दिन भी जारी है। कल किसान प्रतिनिधियों की ओर जिला प्रसाशन के अधिकारियो के बीच बैठक हुईथी,जिसमे किसानों ने लिखित में प्रसाशन को अपनी मांगे सौंपी है। किसान नेताओ का कहना है कि जिला प्रसाशन का रवैया बदलता नज़र आ रहा है। वही प्रसाशनिक अधिकारियो का कहना है कि किसानों ने लिखित में अपनी मांग दी है,जिस पर विचार चल रहा है.

किसान नेता लखविंदर सिंह का कहना है की कल किसानो के प्रतिनिधिमंडल और जिला प्रसाशन के बीच दूसरे दौर की बैठक हुई है। बैठक में प्रसाशन ने हमसे  हमारी मांगे लिखित में देने को कहा की जो हमने उन्हें लिख कर दे दिया है। हमने प्रसाशन को लिखित में दिया है की हमारे 5 किसान साथियो को बिना शर्त रिहा किया जाये। लखविंदर सिंह ने कहा की धरने पर बढ़ रही किसानों की संख्या को देखते हुए प्रसाशन और सरकार दबाव में लग रहा है। हम सरकार से मांग कर रहे है की जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगे माने।

 किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा का कहना है की धरने पर बढ़ रही किसानों की संख्या बल को बढ़ता देखते हुए प्रसाशन दबाव में है जो पहले किसानों को दबाने की कोशिश कर रहे थे.उन्होंने कहा की बलदेव सिंह सिरसा के आमरण अनशन पर बैठने के चलते सरकार और प्रसाशन दबाव में है। उन्होंने कहा की हमने लिखित में प्रसाशन के अधिकारियो को अपने मांगे भेजी है। अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। एस डी एम जयवीर यादव ने कहा की कल किसान प्रतिनिधि मंडल ने लिखित में मांग दी है उसपर विचार विमर्श किया जा रहा है। अनशन पर बैठे बलदेव सिंह सिरसा की समय पर मेडिकल जाँच करवाई जा रही है।