होम / Day Domination campaign: पुलिस ने चलाया अभियान, वाहन चालकों के काटे गए चालान

Day Domination campaign: पुलिस ने चलाया अभियान, वाहन चालकों के काटे गए चालान

• LAST UPDATED : July 21, 2021
हिसार/ संदीप सैनी

Day Domination campaign:जिले में पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया जिसका नाम डे-डोमिनेशन रखा गया, इस अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर उतरा, इसअभियान का मकसद है लोगों  के मन में कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित कराना है।

नियमों का पालन न करने वाले लोगों के प्रति पुलिस का रवैया सख्त दिखा, पुलिस ने मुख्य रूप से यातायात के नियमों को लेकर लोगों को आगाह किया, नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।
पुलिस की तरफ से डे डोमिनेशन नाम से ये अभियान चलाया गया,  बता दें पुलिस रात के समय नाइट डोमिनेशन अभियान चलाती रहती है, पुलिस ये अभियान जनता के मन में कानून के प्रति डर बैठाने के लिए और साथ ही ये बताने के लिए चलाती है कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए मौजूद है।
हिसार में पुलिस का ये डे डोमिनेशन अभियान डीएसपी प्रियान्शु दिवान के नेतृत्व में चलाया गया, जगह-जगह पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को रोककर उनके कागजात जांचे गये और कुछ लोगों के चालान काटे गये,  तो कुछ को समझाईश दे कर छोड़ दिया गया,  डीएसपी ने बताया कि लोगों से कानून का पालन कराने के लिए इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं।