20 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लांच की थी।करनाल जिले में योजना के तहत 96 हजार 647 किसान पंजीकृत किए गए थे।जो इस योजना के तहत वर्ष में तीन बार दो -दो हजार की क़िस्त उनके खातों में आती हैं। कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने हरियाणा कृषि विभाग के पंचकूला मुख्यालय के माध्यम से कृषि उप निदेशक के कार्यालयो में जून में ऐसे किसानों की सूची आगामी कार्यवाही के लिए भेजी गई हैं। जिन आयकरदाता किसानों से रिकवरी होनी है वे कृषि उप निदेशक कार्यलाय में केंद्र सरकार के नाम डिमांड ड्राफ्ड जमा करवा सकते हैं।अभी जिले में केवल 50 किसानों ने डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाए है।
वही किसानों नोटिस मिलने के बाद कृषि विभाग में पहुँचे किसानों का कहना है, सरकार बिल्कुल गलत कर रही है, हमने आज तक इन्कमटैक्स नही भरा है हमारा कोई भी साइड बिजनेस भी नही है,परिवार के किसी भी सदस्य की कोई नोकरी भी नहीं है फिर भी हमारे जैसे कई किसानों को विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया है, जो गलत है।