होम / Sonipat: किशोरों की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने निकाला विरोध मार्च

Sonipat: किशोरों की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने निकाला विरोध मार्च

• LAST UPDATED : July 26, 2021

सोनीपत/राम सिंह मार

सोनीपत के गांव उमेदगढ़ के दो किशोरों की हत्या को लेकर अब मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है ।आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीणों ने गोहाना रोड पर एसपी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला तथा मांग की कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

परिजनों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से लगातार थानों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा इंसाफ के लिए पीड़ित परिवार ने यह कहा है कि न्याय नहीं मिला तो गृह मंत्री के पास भी पहुंच कर न्याय की मांग करेंगे।उमेदगढ़ के दो किशोरों की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ा जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीणों ने गोहाना रोड पर एसपी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला तथा मांग की कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ दिलवाया जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

रोषित परिजनों ने बताया कि गत 18 जुलाई को मौसिन व अन्नू मियां का शव यमुना नदी में मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों किशोरों को गला घोट कर यमूना नदी में डूबोया गया था। उन्होंने बताया कि न्याय की मांग को लेकर लगातार धक्के खा रहे हैं। पुलिस बार-बार जांच करने का आश्वासन दे रही है, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नही उठाया गया है। ग्रामीणों ने विरोध मार्च निकालकर प्रशासन व सरकार से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं रोती हुई आंखों के साथ मृतक की मां मीना ने बताया कि घर से उसके बेटे को बैठाकर ले जाया गया था। जिसके बाद उन्हें सूचना मिली की उसका बेटा यमुना में डूब गया है। जबकि उसकी हत्या हुई है। इस संबंध में पिछले आठ दिनों से न्याय की मांग को लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नही की गई है।

इंसाफ के लिए पिछले आठ दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। अब तक इंसाफ नही मिला है। अगर जिला पुलिस से इंसाफ नही मिलता है तो वे गृहमंत्री अनिल विज का दरवाजा खटखटाएंगे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT