होम / जुलाना में भारी बारिश, लोग परेशान

जुलाना में भारी बारिश, लोग परेशान

• LAST UPDATED : July 28, 2021

जुलाना/

जुलाना  क्षेत्र में पिछले 18 घंटे से भारी बारिश हो रही है ,  कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताय   77 एम.एम. बारिश  दर्ज की जा चुकी  है।

जुलाना क्षेत्र में पिछले 18 घंटों से रुक-रुक कर बारिश के चलते हर क्षेत्र में जलभराव हो गया  है।  ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 12 घंटों के अनुसार हु 77 एम.एम. बारिश हुई जो  रिकॉर्ड की गई।

और आगे के लिए भी इस पर नजर बनाई हुई है.अब तक हुई बारिश से किसी को काफी लाभ होगा तो वहीं अगर भारी  बारिश होती है तो वह खेती के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.

 

जुलाना में हो रही लगातार बारिश से बाजार और गलियों में पानी भर गया है , जिससे  राहगीरों को परेशानी  हो रही है , तो वहीं कॉलोनी के लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बता दें कि पानी भराव की स्थिति से घरों के अंदर और सरकारी स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में  पानी  का भर  रहा है, उसे स्कूल में आने वाले छात्रों को  परेशानी हो रही है ।
जुलाना के सरकारी पशु अस्पताल में पानी भराव के चलते कर्मचारियों और  डाक्टरों को बिल्डिंग से बाहर दूसरी जगह बैठना पड़ रहा है। जुलाना में हो रही भारी  बारिश के चलते थाना प्रांगण में भरा पानी अस्थाई बिल्डिंग में भी चल रहा है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT