होम / Congress MLA Meet CM: विधायक चिरंजीव राव ने सीएम से की मुलाकात

Congress MLA Meet CM: विधायक चिरंजीव राव ने सीएम से की मुलाकात

• LAST UPDATED : July 28, 2021
रेवाड़ी/

रेवाड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से  ने मुलाकात की….  मुलाकात के दौरान विधायक चिरंजीव राव ने मुख्यमंत्री के समक्ष रेवाड़ी से जुड़ी अनेक समस्याएं और मांगे रखी हैं,  पत्रकारों से बातचीत में विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रेवाड़ी के मजरा गांव में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य परियोजना एम्स का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की।

 इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी के रास्ते से रेवाड़ी जिला के धारूहेड़ा में दूषित पानी पहुंच रहा है,  जो स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है,  और बारिश के दिनों में तो यह पानी घरों में भी घुस जाता है।
इसके अलावा रेवाड़ी में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या भी लोगों के लिए एक मुसीबत बन गई है, और बरसाती पानी की निकासी का यहां कोई स्थाई प्रबंध नहीं है, वहीं उन्होंने रेवाड़ी से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
सभी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि, सभी समस्याओं के जल्द समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे और अन्य मांगों पर भी विचार किया जाएगा।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT