होम / संयुक्त किसान मोर्चा ने की अपील, क्या बोले ओ पी घनखड़…जानिए पूरी खबर

संयुक्त किसान मोर्चा ने की अपील, क्या बोले ओ पी घनखड़…जानिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : August 1, 2021

भिवानी / रवि जांगड़ा

हरियाणा में 1 अगस्त से शुरू हो रही बीजेपी की तिरंगा यात्रा का किसान  विरोध नहीं करेंगे। योगेंद्र यादव का कहा कि बीजेपी किसान आंदोलन को बदनाम करना चाहती है। तिरंगा यात्रा के जरिए बीजेपी किसानों से भिड़ंत करना चाहती है, ताकि किसानों पर तिरंगे के अपमान के आरोप लगे।

बीजेपी की चाल को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला लिया है कि हरियाणा में बीजेपी की तिरंगा यात्रा का नहीं होगा विरोध हम इनकी यात्रा को नजर अंदाज करेंगे किसान भाइयों से अपील है इन यात्राओं का विरोध न करें।

तिरंगा यात्रा मे क्या बोले ओम प्रकाश धनखड़

तिरंगा यात्रा के शुभारंभ मौके पर बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पहुंचे है। ओम प्रकाश धनखड़ सम्बोधन शुरू करते हुए कहा कि आज बहल में किसान ट्रेक्टर और  तिरेंगे ही हैं ये पखवाड़ा शहीदों के सम्मान के नाम है। उन बलिदान देने वालों को याद करने का दिन है। अगर देश में 400 बलिदान होते हैं तो 100 अकेले हरियाणा के होते हैं। अगर बच्चों को देशभक्ति सिखाना चाहते हैं तो तिरंगे के महत्व के बारे में बताना होगा हमने बाजरे के भाव इतने किये कि अब धान वालों व बाजरे वालों के रिश्ते हो रहे हैं।