होम / सावन सोमवार: श्रद्धालुओं की आस्था दूसरे सोमवार को शिव की आराधना से होती है धन की प्राप्ति

सावन सोमवार: श्रद्धालुओं की आस्था दूसरे सोमवार को शिव की आराधना से होती है धन की प्राप्ति

• LAST UPDATED : August 2, 2021

सोनीपत

सावन के दूसरे सोमवार के दिन 900 साल प्राचीन शंभू दयाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी़,   सावन महीने के दूसरे सोमवार को हरियाणा के सोनीपत में 900 वर्ष प्राचीन शंभू दयाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का ध्यान कर आराधना की,  प्राचीन मान्यता है कि सावन का दूसरा सोमवार बहुत ही फलदायक होता है,  इस दिन धन प्राप्ति के लिए भगवान शिव का ध्यान किया जाता है।सोनीपत में प्राचीन शिव मंदिर शंभू दलाल में श्रद्धालु  सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने, और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे,  श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को श्रद्धा के साथ दूध का जलाभिषेक और फल के साथ बेलपत्र भी चढ़ाए।

गंगाजल का भी जलाभिषेक किया जा रहा है, अधिकतर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना और ध्यान भी कर रहे हैं,  भगवान शिव सबकी मनोकामना को पूर्ण करता है और सावन मास के दौरान सोमवार को की जाने वाली भगवान शिव की पूजा काफी फलदाई होती है, यहां मंदिर में पहुंची श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि भगवान शिव भोलेनाथ सब की मनोकामना को पूर्ण करेंगे।

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद मनोकामना पूर्ण करने के लिए घी का दीपक भी जलाया और श्रद्धालुओं को भगवान शिव पर पूर्ण विश्वास है कि भोले बाबा उनकी मनोकामना को पूर्ण करेंगे मन में सच्चा विश्वास व श्रद्धा होनी चाहिए।