गोहाना/
टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है . भारत को दो करारी शिकस्त मिली हैं एक तो पुरुष हॉकी टीम से और दूसरी महिला रेसलर सोनम मलित के रूप में, और फिर महिला भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है, वह अपने ग्रुप में सबसे नीचे रहीं, उसके बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने 5-2 से हरा कर बाहर कर दिया, अब सोनम मलिक फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग का मुकाबला हार गई हैं, उन्हें मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया से शिकस्त मिली है, बोलोरतुया को मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं, सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है।
सोनम मलिक की हार से उनके पैतृक गांव मदीना में भी मायूसी है, बता दें कि सोनम मलिक के मुकाबले से पहले जहां उनके माता-पिता अपनी कुलदेवी, देवतों की दिन-रात पूजा कर रहे थे, तो वहीं सोनम के कोच और साथी पहलवान खिलाड़ी भी अपने अखाड़े में हवन कर रहे थे, सोनम के कोच अजमेर मलिक को उनसे पूरी उम्मीद थी कि, सोनम टोक्यो में देश और प्रदेश का नाम रौशन करेगी।
सोनम मलिक एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू से भिड़ी थीं, सोनम मलिक सीनियर पहलवान तो हैं, लेकिन अभी नई पहलवान हैं और ऐसे में उन्हें बोलोरतुया खुरेलखू से कम अनुभव था, ऐसे में सोनम मलिक अभी काफी युवा हैं और उनके लिए ओलंपिक में ये एक अनुभव हो सकता है, जिससे भविष्य में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उम्मीद की जा सकती है।