होम / शहर में रक्त की कमी को दूर करेंगे रोटरी क्लब जानिए कैसे

शहर में रक्त की कमी को दूर करेंगे रोटरी क्लब जानिए कैसे

BY: • LAST UPDATED : August 10, 2021

संबंधित खबरें

फरीदाबाद

फरीदाबाद के रोटरी क्लबों ने आईएमटी में एचएसआईआईडीसी के कार्यालय में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। कोरोना के बीच जिले के ब्लड बैंकों में रक्त का अभाव हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर अनूप मित्तल तथा सम्मानीय अतिथि के रूप में एचएसआईआईडीसी के इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी उपस्थित रहे। इस मौके रोटरी के डिप्टी डिस्ट्रिक गर्वनर विजय जिंदल, असिस्टेंड गर्वनर रोटेरियन डा. सुमित वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

शिविर का संयोजक रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आईएमटी मे  किया गया जबकि शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद रॉयल्स, रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी नेक्स्ट तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद ईलीट ने भी सहयोग किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को 1 किलो देसी घी देकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया गया। इस मौके पर महिला रोटेरियन्स ने भी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और रक्तदान करने की अपील की।

 इस मौके पर डीजी अनूप मित्तल ने कहा कि वर्तमान में फरीदाबाद में रक्त का संकट पैदा हो गया है जिससे सबसे अधिक प्रभावित थैलासीमिक बच्चे हो रहे हैं। ऐसे में इस कमी को दूर करने के लिए रोटरी क्लबों ने मिलकर इस दिशा में प्रयास करने शुरु किए हैं तथा आज का कैंप भी इसी दिशा में उठाए जाने वाला कदम है। रोटरी क्लब प्रशासन के साथ मिलकर शहर से जल्द ही रक्त की कमी को दूर करेंगे।

वहीं इस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने कहा कि कोरोना काल से सबक लेते हुए उन्होंने जहां पौधोरोपण अभियान पर जोर दिया वहीं अब शहर में रक्त की कमी को देखते हुए उनका प्रयास है कि डेढ़ माह के अंदर वे सभी के सहयोग से 10 हजार युनिट रक्त शिविरों के माध्यम से एकत्रित करवाएंगे ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए। उन्होंने रोटरी क्लब के प्रयासों की भी सराहना की।

 इस मौके पर रोटरी क्लब के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय जिंदल ने कहा कि रोटरी क्लब ने हमेशा समाजसेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेती है तथा जिले में रक्त की कमी को दूर करने के लिए यह प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Crime : बाइक चलाने का शौक पूरा करने के जुनून ने दो नाबालिगों को पहुंचाया जेल, जुवेनाइल कोर्ट में किया पेश 
Charkhi Dadri News : महिला की मौत पर हंगामा, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप आरोप, पढ़ें, आखिर क्या है पूरा मामला 
38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस
Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 
Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT