होम / खेल नीति की वजह से युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ा- विधायक रामकुमार कश्यप

खेल नीति की वजह से युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ा- विधायक रामकुमार कश्यप

• LAST UPDATED : August 10, 2021

इंद्री/

इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप ने ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए कहा कि, हमारे प्रदेश की खेल नीति बढ़िया होने की वजह से ओलंपिक खेलों में खिलाड़ी पदक लेने में  कामयाब हुए  हैं,  जिसका श्रेय हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और प्रदेश के खेल मंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि जब से खेल नीति आई है तब से लेकर युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़ा है, और आगे भी आने वाले समय में हमारे प्रदेश के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा पदक ले करके आएंगे।विधायक रामकुमार कश्यप  इंद्री में  सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में  जनता की  समस्याएं और शिकायतें को सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, खुशी इस बात की हुई कि प्रदेश के युवा खिलाडी नीरज चोपडा ने ओलंपिक खेलों में गोल्ड मैडल जीता है।

कश्यप ने कहा इसके लिए मैं नीरज चोपडा के साथ-साथ उसके माता-पिता, कोच और इसके अलावा ओलंपिक खेलों में गए सभी खिलाडियों को धन्यवाद देता हूं,  उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाडियों ने ओलपिंक खेलों में पदक जीतकर विश्व में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।उन्होंने कहा कि ओलंपिक में नीरज चोपडा के  गोल्ड मैडल जीतने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 6 करोड़ रूपये और वन श्रेणी की नौकरी देने की घोषणा कर दी, उन्होंने कहा कि हमारी खेल नीति अच्छी होने के कारण खिलाडियों का रूझान हर प्रकार के खेलों की ओर बढ़ा है,  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज चोपडा के अलावा ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले को 4 करोड़ रूपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडी को ढाई करोड़ रूपये देने की घोषणा की है, उन्होंने बताया कि हमारे देश की महिला हाकी टीम में शामिल खिलाडियों ने हॉकी में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भी 50-50 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

उन्होंने  कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने खेल नीति को बहुत अच्छा और मजबूत बनाया है, और हमारे प्रदेश के मौसम और लोगों का खान-पान बहुत ही बढिया है, इसलिए प्रदेश में खिलाडी भी अच्छे ही होगें।कश्यप का कहना है कि, ओलंपिक में मैडल लेकर आए खिलाडियों से हमारे युवा खिलाडियों को प्रेरणा मिलेगी और युवा खिलाडी आने वाले ओलपिंक में निश्चित तौर से मैडल जीतकर लाऐंगे। उन्होंने ओलंपिक खेलों में शामिल खिलाडियों के मान-सम्मान करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार खिलाडियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है इससे खिलाडियों में खेलों के प्रति रूझान अवश्य बढेगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT