होम / आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

BY: • LAST UPDATED : August 13, 2021

सिरसा/अमर ज्ञानी

 सिरसा के बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन से नेहरू युवा केन्द्र में आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। शुक्रवार सुबह युवाओं ने हाथों में बैनर व तिंरगा लेकर दौड़ लगाई। पंचायत भवन से शुरू हुई दौड़ अलग-अलग बाजारों से होते हुए वापिस पंचायत भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौड़ का उद्देश्य शहरवासियों को नशा से मुक्ति व फिटनेस के लिए प्रतिदिन 30 मिनट खेलों मे भागने, व्यायाम करने, योग करने, रंनिग व साइकिलिंग करने का संदेश दिया।

अगर युवा खेलों में भाग लेगा तो नशा से बचा रहेगा। साथ ही बताया गया कि देश पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में फिटनेस बेहद जरूरी है। युवाओं को खेलों में भाग लेने व नशा से दूर रहने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई।

नेहरू युवा केन्द्र की प्रभारी नेहा कावंत व सदस्य लवप्रीत खैरेकां ने बताया कि फिटनेस के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया गया है। इस तरह के आयोजन अब प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में किए जाएंगे।