गुरुग्राम पुलिस ने 75वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को मद्देनजर चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दिल्ली बॉर्डर पर पूरी तरह से शक्ति बढ़ती जा रही है। दिल्ली में भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक भी लगा दी गई है। इन सभी भारी वाहनों को गुरुग्राम के पचगांव से केएमपी रोड से डायवर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम के तमाम बॉर्डर पर गहनता से चेकिंग की जा रही है। हर एक संदिग्ध वाहन पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। यदि किसी पर भी पुलिस को शक होता है तो बकायदा उसकी पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस की तरफ से करीब सभी थानों के प्रभारियों को यह आदेश जारी किए गए हैं कि वह अपने हाल एक इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद ही बढ़ते हैं। इसके साथ-साथ 3 लेयर की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की तरफ से ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए भी तैयार की गई है। गुरुग्राम के एमजी रोड, सोहना रोड, नजफगढ़ रोड, फरुखनगर रोड, पाटौदी रोड, सोहना रोड इन तमाम जगहों पर बैरिकेडिंग कर सभी वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।