होम / किसान आंदोलन के समर्थन और संयुक्त किसान मौर्चे के आह्वाहन पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

किसान आंदोलन के समर्थन और संयुक्त किसान मौर्चे के आह्वाहन पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

• LAST UPDATED : August 15, 2021

संबंधित खबरें

बवानीखेड़ा

बवानीखेड़ा के कुंगड़ गांव में आज किसान तिरंगा यात्रा की शुरूआत की गई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रधान राजेश कॉमरेड ने की और किसानों व ग्रामीणों ने  तिरंगा यात्रा में भाग लिया।संयुक्त किसान मौर्चे के आह्वान पर गाव के चन्देरा चौक से ट्रैक्टर ,गाड़ियों और साइकल पर यह यात्रा पूरे गाँव मे निकाली गई।

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील प्रधान राजेश कॉमरेड ने बताया कि आज किसान आंदोलन के समर्थन और संयुक्त किसान मौर्चे के आह्वाहन पर गांवों में किसान तिरंगा यात्रा शहीदों  के सम्मान में बवानी खेड़ा के गांवों में निकाली जा रही है । उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी की नकली तिरंगा यात्रा की ऐवज में किसान नेताओ ने पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है ताकि किसान आंदोलन को और भी मजबूत किया जा सके। पहले यह तिरंगा यात्रा बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांवों में निकालते हुए भिवानी पहुंचेगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT