हरियाणा कला परिषद अम्बाला मंडल ने आजादी के पर्व पर बनाये जा रहे 75वें अमृत महोत्सव में कलाकारों की कला के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में यमुनानगर के संजीवनी रंगमंच ने क्रांतिकारी मंगल पांडे के इतिहास पर कारतूस नाम के नाटक का मंचन किया। जिसमें दिखाया गया कि कैसे अंग्रेजों के खिलाफ मंगल पांडे ने आजादी का बिगुल बजाया और कैसे देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वही इस कार्यक्रम में एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, नारी शक्ति जैसे कई उदाहरण देकर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने हरियाणा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा ने बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा पूरे हरियाणा में आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने संजीवनी रंगमंच को नाटक की प्रस्तुति के लिए बधाई भी दी।