अंबाला छावनी कंटोनमेंट बोर्ड के बंगला मालिकों पर 44 लाख रूपये का हाउस टैक्स बकाया है। इस बीच बोर्ड ने एलईडी स्क्रीन पर चलाए डिफॉल्टरोके नाम। हाउस टैक्स जमा ना करवाने में अंबाला कैंट क्षेत्र के बड़े बंगलों के कब्जा धारी भी पीछे नहीं है। यहां के कुल 80 बंगलो के मालिक ने अब तक कंटोनमेंट बोर्ड का 44 लाख से ज्यादा हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया है। बोर्ड ने पूर्व में ऐसे मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन अब 1 सितंबर से डिपाजिट अमाउंट पर 1% ब्याज भी जोड़ा जाएगा इसका नोटिस बोर्ड ने जारी कर दिया है।
इस बारे में बताते हुए टैक्स सुप्रिडेंट कंटोनमेंट बोर्ड अंबाला ने बताया कि कंटोनमेंट बोर्ड के 80 के लगभग प्रॉपर्टी मालिकों द्वारा 44 लाख रुपए हाउस टैक्स बकाया है। जिसका नोटिस इन बंगलों के मालिकों को दे दिए गए हैं, लेकिन अभी तक ज्यादातर लोगो ने हाउस टैक्स जमा नहीं कराया है। अभी कंटोनमेंट बोर्ड में लगी एलईडी स्क्रीन परडिफॉल्टरोंके नाम और कितना पैसा बकाया है, यह चलाया जा रहा है। अगर 1 सितंबर तक इन लोगों ने हाउस टैक्स जमा नहीं कराया तो 1% ब्याज भी इनसे वसूला जाएगा। और उसके बाद भी यह मालिक हाउस टैक्स जमा नहीं कराते तो कोर्ट की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।